जबलपुर: भाजपा नेता ने की मारपीट, वीडियो आया सामने पुलिस कर रही जांच

जबलपुर : जिले मे एक भाजपा नेता पर मारपीट करने का आरोप लगा है. मामला रांझी थाना के पनेहरा क्षेत्र का है. भाजपा नेता और एक अन्य युवक के साथ हो रहे विवाद का वीडियो भी सोमवार को सामने आया है. मनोज नाम के शख्स ने आरोप लगाया है, कि भाजपा नेता बंटी रजक अपना राजनितिक रसूख जमाते हुए हमेशा गाली-गलौज करते हुए उससे चाय, पानी, नाश्ता लाने का काम करवाता है.

Advertisement

और जब उसकी बात नहीं मानो तो वह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगता है. इधर भाजपा नेता ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. भाजपा नेता का कहना है कि जिस व्यक्ति ने उसके ऊपर आरोप लगाए हैं, वह अवैध रूप से गांजा, शराब बेचने का काम करता है, उसे जब मना किया तो उसने विवाद शुरू कर दिया.

पनेहरा निवासी मनोज ने बताया कि भाजपा नेता बंटी रजक के कार्यालय के बगल से उसका पान का ठेला है. आरोप है कि भाजपा नेता हमेशा उससे चाय, नाश्ता मंगवा करता था. मनोज की दुकान में 16 साल एक साहिल नाम का लड़का भी रहता है, जो कि उसके साथ काम करता है.

भाजपा नेता बंटी हमेशा दोनों से काम करवाता है, और जब कभी काम करने से मना करो तो उसके साथ मारपीट करता है. रविवार की शाम को भी यही स्थिति बनी थी, जब मनोज ने बंटी रजक का काम करने से मना कर दिया तो उसने अपने कार्यालय के अंदर मनोज को डंडे से पीटा, इस घटनाक्रम का साहिल जब वीडियो बना रहा था तो उसे भी धमकी दी गई.

मनोज ने रांझी थाना पुलिस में भाजपा नेता बंटी राजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उसका कहना है कि सिर पर गंभीर चोट आई है. करीब डेढ़ साल पहले बंटी रजक के कार्यालय के बाहर उसने अपना पान का ठेला लगाया था, तभी से ही वह है उस काम करवा रहा था. शुरुआती दौर में तो उसका हर काम किया गया लेकिन बाद में जब काम करने से मना किया गया तो बंटी राजक गाली-गलौच करने लगा. मनोज ने भाजपा नेता खिलाफ रांझी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

भाजपा नेता बंटी रजक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है. बंटी रजक का कहना है कि करीब डेढ़ साल पहले मनोज ने उसके कार्यालय के बगल से एक पान का ठेला लगाया था, और वहां से अवैध शराब और गांजा की बिक्री कर रहा है.

जिसकी जानकारी पनेहरा में रहने वाले अधिकतर लोगों को है.बंटी रजक ने बताया कि कई बार उसे मना किया लेकिन वह नहीं माना. रविवार की शाम को भी जब बंटी रजक ने उसे अवैध गांजा और शराब बेचने पर आपत्ति जताई, तो मनोज ने उसके साथ विवाद करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ऑफिस में घुसकर बदतमीजी की जिसमें कि उसकी सोने की चैन टूटकर दो टुकड़े में बदल गई, और आधी चैन गायब है.

विवाद के बाद रविवार की रात को दोनों पक्ष रांझी थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.पुलिस ने काउंटर शिकायत दर्ज की है। सीएसपी सतीश साहू का कहना है, कि मनोज ने भाजपा नेता बंटी रजक के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है, तो वहीं बंटी राजा का कहना है कि मनोज के द्वारा अवैध रूप से शराब और गांजा का काम किया जाता था जिसका विरोध करने पर उसके कार्यालय में घुसकर विवाद किया और मारपीट की गई। बहरहाल रांझी थाना पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements