उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवती ने मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर युवती ने सुसाइड किया है. पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान सिम्मी पुत्री राजीव रंजन हाल निवासी गेट नंबर-1 नियर सचिन डेरी सलारपुर थाना सेक्टर-39, नोएडा के रूप में हुई है. मृतका की उम्र 25 साल है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
युवती के सुसाइड किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. युवती ने मेट्रो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 के सामने मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर जान दी है. सूचना पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. युवती के परिजनों को भी सूचना दी है, फिलहाल आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
अचानक लगा दी ट्रेन के आगे छलांग
घटना मंगलवार की है. नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर 25 वर्षीय सिम्मी पहुंची. वह प्लेटफार्म नंबर 1 पर आकर खड़ी हो गई. जैसे ही ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन आई अचानक से उसने उसके आगे छलांग लगा दी. यह देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. मेट्रो ट्रेन की चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे निकाला गया. इस बीच उसने दम तोड़ दिया. जानकारी मिलते ही थाना सेक्टर-39 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
2 साल पहले छात्र ने की थी सुसाइड
पुलिस ने मृतक युवती की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवती ने सुसाइड क्यों की इसकी जांच की जा रही है. मृतक युवती के परिजनों से भी पूछताछ किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे पहले भी गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड केस हो चुका है. दो साल पहले 21 मई 2023 को यहां के 21 साल के छात्र ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी.