अयोध्या उपचुनाव में भाजपा को झटका, एक निर्दलीय और एक सपा उम्मीदवार की जीत

अयोध्या : जिले की दो नगरी निकाय सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है.दोनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा.इनमें से एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जबकि दूसरी सीट समाजवादी पार्टी ने अपने नाम की.

Advertisement

 

वार्ड संख्या तीन, तेंदुआमाफी की सीट अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित थी. पूर्व सभासद राधा कनौजिया के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी.इस उपचुनाव में उनकी बहू अंकिता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की.निर्वाचन अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने अंकिता को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा.

दूसरी ओर, नगर पंचायत खिरौनी के वार्ड संख्या एक विसुहिया में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की पार्वती देवी ने भाजपा प्रत्याशी बिंदु रावत को 36 मतों से हराकर जीत हासिल की.दो राउंड की मतगणना में पार्वती देवी को कुल 405 मत प्राप्त हुए, जबकि भाजपा की बिंदु रावत को 369 मत मिले। एक वोट नोटा को भी गया.

गौरतलब है कि यह सीट पहले भी समाजवादी पार्टी के पास थी.पूर्व सपा सभासद तारा देवी के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराए गए थे.

इन परिणामों से स्पष्ट है कि अयोध्या जिले में भाजपा को स्थानीय स्तर पर झटका लगा है, जबकि सपा और निर्दलीय प्रत्याशी ने मजबूती से अपनी पकड़ दिखाई है.

 

 

Advertisements