सुपौल : खुशियों के बीच सड़क पर मौत का ताडंव देखने को मिला एक साथ साला व बहनोई की जान चली गई. इस हादसे से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है. आपको बता दें कि भपटियाही-वीरपुर सीमा सुरक्षा सड़क पर नोनपार गांव के पास मंगलवार अपराह्न तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में साला-बहनोई की जान चली गई.
जबकि दो बाल-बाल बच गए. जानकारी अनुसार सुपौल के कर्णपुर के मां भवानी राइस मिल से 12 चक्के के ट्रक पर चावल लादकर वीरपुर ले जाया जा रहा था. भपटियाही थाना क्षेत्र के नोनपार गांव में वीरपुर की ओर से दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार होकर आ रहे थे. इस दौरान ट्रक चालक अचानक गलत साइड से गाड़ी चलाने लगा जिसके चलते विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से जबरदस्त टक्कर हो गई.
इस दुर्घटना में उमाकांत राय पिता राजेंद्र राय 57 वर्ष ग्राम बहेरी वार्ड नंबर 12 थाना बहेरी दरभंगा और शशि भूषण राय पिता गोविंद राय ग्राम राजे थाना मनीगाछी जिला दरभंगा की मौत हो गई. जबकि उमाकांत राय व मुरारी कुमार तथा एक अन्य बाल-बाल बच गए. दुर्घटना की जानकारी देते मृतक के पुत्र मुरारी कुमार ने बताया कि वह सभी वीरपुर के वार्ड नंबर 8 निवासी कृष्ण कुमार पांडे के घर से विवाह के लिए लड़का देख कर लौट रहे थे.
सभी मोटरसाइकिल पर सवार थे. नोनपार गांव के पास आने पर सुपौल की ओर से आ रहे ट्रक का चालक अचानक साइड बदल दिया. उसमें मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में उसके पिता और मामा की मौत हो गई. मुरारी ने बताया कि वह अपनी बहन कि शादी के लिए लड़का देखकर लौट रहे थे. उधर सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना में ट्रक पर लदा चावल नीचे गिर गया. ट्रक भी पलट गया. मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी थी.