“मेरे डॉक्टर ने कहा है कि मेरे पास जीने के लिए बस एक महीना बचा है. मै इस सफर को अकेले गुजारना चाहती हूं, इस संसार को शांती से अलविदा करना चाहती हूं. मेरे पास बच्चे नहीं हैं और मुझे एक ही मलाल है कि तुम्हारे साथ अपनी जिंदगी नहीं गुजार पाई, तुम मेरे पहले प्यार हो और हमेशा दिल में रहोगे. मैं अपनी 60 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी तुम्हारे लिए छोड़कर जा रही हूं, उम्मीद है तुम्हें पंसद आएगा…”
Advertisement
क्या आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है. अगर आया है तो सावधान हो जाएं और ऐसे मैसेज पर जरा भी भरोसा ना करें. ये स्कैमर्स और हैकर्स की चाल है. जिससे आप ऐसे मैसेज पर या लिंक पर क्लिक कर के अपना सब कुछ खो सकते हैं.
Advertisements