Google ने अपना एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसका नाम 100 Zeroes है. इस प्रोजेक्ट का मकसद फिल्म और टीवी शोज आदि बनाना है, जिसकी मदद से वह टेक्नोलॉजी के प्रति लोगों के नजरिये को बदलने का काम करेगा और वे टेक्नोलॉजी को दुश्मन नहीं समझेंगे. ये जानकारी बिजनेस इनसाइडर ने दी है.
Google ने इसके लिए Range Media Partners के साथ पार्टनरशिप की है. इसका उद्देश्य स्क्रिप्टेड और अनस्क्रिप्टेड कंटेंट को तैयार करना है. इन फिल्मों को बनाने का मकसद Google के अन्य प्रोजेक्ट के बारे में लोगों को बताना है, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इमर्सिव व्यू आदि.
टेक्नोलॉजी को लेकर लोगों में पॉजिटिव नजरिया बनाना
इस प्रोजेक्ट का मकसद Google के प्रोडक्ट को लेकर आम लोगों में सकारात्मक सोच तैयार करना है, जिसमें नौजवानों पर खास फोकस रहेगा. जैसे शोज में iPhone की जगह पर Android फोन दिखाया जाएगा.
YouTube पर वीडियो रिलीज करने का इरादा नहीं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google का मकसद इन फिल्म या शोज को YouTube पर रिलीज करने का नहीं है, जो उसका ही प्लेटफॉर्म है. Google इसके लिए पहले से मौजूद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के साथ काम कर रहा है.
प्रोडक्शन कंपनी के साथ मिलकर काम
टेक क्रंच की रिपोर्ट्स में बताया है कि Google ने यह साफ कर दिया है कि यह प्रोजेक्ट कोई नया प्रोडक्शन स्टूडियो नहीं है. हालांकि कंपनी की प्लेटफॉर्म्स एंड डिवाइस टीम मिलकर प्रोडक्शन कंपनी रेंज मीडिया के साथ काम करेंगे.
Google की सर्विसेस
Google की तरफ से करीब 200 सर्विसेस और प्रोडक्ट को प्रोवाइड कराया जाता है. इसमें कंज्यूमर एप्लीकेशन समेत ढेरों नाम शामिल हैं. इसमें Google Search, Google news, Google Books, Gmail, Google Maps, Google Drive, YouTube, Google Cloud Platform, Google Ads, Android OS, Google Chrome और Gemini (AI assistant) आदि के नाम शामिल हैं.