दीदत्ता मेघे उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (Datta Meghe Institute of Higher Education & Research) के 16वें दीक्षांत समारोह में अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. प्रीति अदाणी इस समारोह में मुख्य अतिथि थीं.
‘honoris causa’ का लैटिन में अर्थ है ‘सम्मान के लिए’- ये एक विश्वविद्यालय द्वारा व्यक्तियों को उनकी असाधारण उपलब्धियों और योगदान के सम्मान में अकादमिक कोर्स के बगैर दी जाने वाली मानद उपाधि है.
प्रीति अदाणी को ये सम्मान अदाणी ग्रुप की CSR, अदाणी फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई कई पहलों के बाद मिला है. हाल ही में, फाउंडेशन ने राजस्थान के कवाई में 15 गांवों की महिलाओं के लिए तीन दिवसीय साबुन बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. इस पहल में प्रोडक्शन, मूल्य निर्धारण और मार्केटिंग स्किल को शामिल किया गया था.
इससे पहले, फाउंडेशन ने ‘बटरफ्लाई इफेक्ट’ फ्रेमवर्क भी पेश किया, जो जीवन के विभिन्न चरणों में महिलाओं की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए एक परिवर्तनकारी नजरिया है. फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय-स्तरीय रॉउंडटेबल कंसल्टेशन के दौरान इस फ्रेमवर्क को साझा किया गया. इसने महिला सशक्तिकरण में तेजी लाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए प्रमुख शेयर होल्डर्स को बुलाया गया था.