अदाणी पावर से बिजली खरीदेगा उत्तर प्रदेश; 25 साल के करार पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने राज्य डिस्कॉम (DISCOM) यानी राज्य की बिजली वितरण कंपनी और अदाणी पावर लिमिटेड के बीच 1,600 MW बिजली खरीदने के समझौते को मंजूरी दी है. ये बिजली राज्य में लगने वाले थर्मल पावर प्लांट से खरीदी जाएगी.

Advertisement

UPPCL-अदाणी पावर के बीच करार

दरअसल, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अदाणी पावर के साथ एक बिजली खरीद समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसने अक्टूबर 2024 में प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जीता है. ये टेंडर एक कंपिटीटिव बिडिंग प्रक्रिया के बाद दिया गया है, जिसमें अदाणी पावर लिमिटेड सबसे कम बोली लगाकर विजेता बना है.

ये बोली प्रक्रिया अक्टूबर 2024 में पूरी हुई थी, जिसमें 5 प्रमुख पावर सेक्टर की कंपनियों ने हिस्सा लिया था. अदाणी पावर ने सबसे कम टैरिफ की बोली (lowest quoted tariff) लगाई, जिसके आधार पर उसे विजेता चुना गया. इस डील के तहत उत्तर प्रदेश में 2×800 MW का अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी बेस्ड ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट लगाया जाएगा. जो 25 वर्षों तक राज्य को बिजली सप्लाई करेगा.

बिजली की मांग को पूरा करना होगा

कैबिनेट के इस फैसले के बाद, अदाणी पावर लिमिटेड को राज्य में 2×800 MW का अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित थर्मल पावर प्लांट स्थापित करना होगा और यूपी की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता के साथ सप्लाई करना होगा. राज्य के भीतर पावर स्टेशन की स्थापना से रोजगार के ढेरों मौके पैदा होंगे, सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और इससे जुड़ी सहायक इंडस्ट्रीज के विकास में भी मदद मिलेगी.

Advertisements