Adani Energy Q4: मुनाफा 79 फीसदी बढ़कर 647 करोड़ रुपये, आय 35 फीसदी बढ़ी

बीएसई 200 इंडेक्स में शामिल पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेग्मेंट की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे  जारी कर दिए हैं कंपनी के मुनाफे और आय दोनों में ही तेज उछाल देखने को मिला है. कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 79 फीसदी का तेज उछाल देखने को मिला है. वही आय साल दर साल के आधार पर 35 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. कंपनी ने नतीजे बाजार बंद होने के कुछ देर पहले ही जारी किए हैं. दिन के कारोबार के अंत में स्टॉक बीएसई पर 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Advertisement
Advertisements