Uttar Pradesh: बच्चों की लड़ाई में कूदे बड़े, महिला ने पिया फिनायल, खबर में जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: बरेली आपस में खेल रहे बच्चों की लड़ाई ने बड़ा रूप ले लिया दोनों बच्चों की मां आपस में विवाद में कूद गई जिसको लेकर एक महिला ने फिनायल पीकर आत्महत्या की कोशिश की घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है उसकी हालत स्थिर है.

थाना किला क्षेत्र में बच्चों की लड़ाई ने दो परिवार के बीच नए विवाद को जन्म दे दिया मोहल्ला गढ़ी चौकी की रहने वाली रजिया और उसकी पड़ोसन रोमाना के बच्चों के बीच खेलते समय झगड़ा हुआ रजिया का आठ वर्षीय बेटे नूर और रोमाना के नौ वर्षीय बेटे अयान घर के बाहर खेल रहे थे खेल के दौरान दोनों बच्चों में कहांसुनी हो गई यह विवाद धीरे-धीरे बड़ा हो गया और दोनों महिलाओ तक पहुंच गया.

रजिया के पति मुजाहिद के अनुसार दोनों महिलाओं के बीच तीखी बहसबाजी हुई रोमाना ने कथित तौर पर रजिया के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इससे आहत होकर 26 वर्षीय रजिया ने घर में रखा फिनायल पी लिया रजिया की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग तुरंत महिला को जिला अस्पताल ले गए वर्तमान में डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है चिकित्सकों के अनुसार रजिया की स्थिति अब स्थिर है.

Advertisements
Advertisement