हरदोई: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, नकदी और बाइक बरामद

हरदोई: जिले की हरपालपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 34 हजार 300 रुपए की नगदी और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद हुई। दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में पूर्व से ही कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया.

ज्ञात हो कि बीती 21 अप्रैल को रविंद्र कुमार दुबे पुत्र बाबूराम दुबे निवासी गुरसहायगंज जनपद कन्नौज हरपालपुर बस अड्डे से ई रिक्शे पर बैठकर अपनी बहन के ग्राम चंद्रमपुर थाना अरवल जा रहे थे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो लोग आए और एक बाइक से उतरकर पलिया तिराहे पर ई रिक्शे पर बैठ गया. जिसने रविंद्र कुमार दुबे की जेब काटकर 28 हजार रुपए निकालिए और फरार हो गया. इसी तरह बीती 3 मई को क्षेत्र में सेवानिवृत फौजी राजेंद्र सिंह अपनी बर्तन की दुकान जा रहे थे, अजतूपुर गांव के पास दो युवकों ने उन्हें रोका और बताया कि उनकी अपाचे बाइक पंचर हो गई है, एक युवक ने मलौथा गांव की आढत तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी। पूर्व फौजी ने मदद के लिए उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। गंतव्य पर युवक को उतारने के बाद जब वह अपनी दुकान पहुंचे तो देखा कि उनके पेंट की जेब कटी हुई थी, जब में रखे 42 हजार रुपए गायब थे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर सीओ शिल्पा कुमारी पहुंची थी और जांच की थी। दोनों घटनाओं की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.

जांच के दौरान प्रकाश में आए नीरज पुत्र महेश निवासी सवायजपुर एवं सनी पुत्र सूरजपाल निवासी तकीपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने उपरोक्त घटनाएं कारित की बात कबूली, दोनों के पास से पुलिस ने 34 हजार 300 रुपए बरामद किए तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की। प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र ने बताया कि दोनों शातिर चोर हैं, जिनके खिलाफ थाना हरपालपुर, सांडी एवं पाली में पूर्व से ही मुकदमें दर्ज हैं। दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा, कांस्टेबल अभिषेक त्यागी, ओमप्रकाश मौर्य, अंकित यादव, सुनील कुमार, महिला कांस्टेबल संध्या कुमारी शामिल रहीं.

Advertisements
Advertisement