Uttar Pradesh: बहराइच में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेहना पुलिस चौकी क्षेत्र में एक हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है. गिलौला-खुटेहना मार्ग पर स्थित कलाम भट्टे के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे युवक की मौत हुई है उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई हो पा रही है स्थानीय पुलिस के द्वारा उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी खुटेहना राकेश पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है, और पुलिस शिनाख्त की कोशिशों में जुटी हुई है। टक्कर मारने के पश्चात अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया ,उसकी भी तलाश पुलिस कर रही है.

पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेज दी है और वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है.

Advertisements