Madhya Pradesh: 12वीं बोर्ड परीक्षा में मैहर की प्रियल ने किया टॉपः सतना के हर्ष पांडे दूसरे स्थान पर; दोनों ने सरकारी स्कूल से की पढ़ाई मैहर।मधयप्रदेश मधयप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की परीक्षा में मैहर की प्रियल द्विवेदी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. प्रियल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरपाटन की छात्रा हैं, वह साइंस ग्रुप से पढ़ाई कर रही थीं। उनके पिता शिक्षक हैं.
प्रियल ने अपनी सफलता के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे की पढ़ाई की.वह भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि से अमरपाटन, मैहर और पूरे सतना जिले में खुशी का माहौल है.
वहीं, वेंकट क्रमांक 1 शासकीय स्कूल के छात्र हर्ष पांडे ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हर्ष के पिता सुनील पांडेय वकील हैं। हर्ष ने स्कूल के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई की. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.
हर्ष का लक्ष्य कंप्यूटर साइंस में बीटेक करके इंजीनियर बनने का है। दोनों मेधावी छात्रों ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर यह साबित किया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हालांकि जिले के समग्र परिणाम की लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है।दूसरे स्थान पर सतना की दीपिका सिंह पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान पाने वाली भी एक बेटी ही है। दीपिका सिंह जो सतना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट क्रमांक 1 की छात्रा हैं.
बायोलॉजी ग्रुप की दीपिका ने सीमित संसाधनों के बावजूद अथक मेहनत से यह मुकाम पाया है. उनके पिता एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाते हैं. मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली दीपिका रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं और डॉक्टर बनने का सपना देखती हैं। दीपिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है.