आतंक पर भारत की एयर स्ट्राइक की पहली तस्वीर, पाकिस्तान में 9 टेरर लोकेशन को वायु सेना ने किया ध्वस्त

भारतीय वायु सेना ने आतंक पर बड़ी चोट की है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” लॉन्च किया है. इस एयर स्ट्राइक की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. इसमें चारों तरफ आग ही आग नजर आ रही है. पाकिस्तान ने खुद भी भारतीय एयरस्ट्राइक की बात कबूली है.

पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए. पाकिस्तान ने भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का बदला लेने की दी धमकी और कहा  कि समय और स्थान हम तय करेंगे.

Loc पर पाकिस्तान ने खोला तोपखाना

पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है. इस बार पाकिस्तानी सेना ने पुंछ-राजौरी सेक्टर के भींबर गली इलाके में तोपखाने से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका करारा और संतुलित जवाब दिया है। सेना के सूत्रों के अनुसार, फायरिंग का जवाब पूरी तैयारी और रणनीति के तहत दिया जा रहा है ताकि किसी भी हालात में नियंत्रण रेखा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

एयरस्ट्राइक से बिलबिलाया पाकिस्तान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारतीय हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर कायराना हमले किए हैं. भारत द्वारा थोपी गई इस युद्ध जैसी कार्रवाई का पाकिस्तान को पूरा अधिकार है कि वह सख्ती से जवाब दे, और ऐसा जवाब दिया भी जा रहा है. पूरा देश अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तान का हौसला व जज्बा बुलंद है. पाकिस्तानी सेना और जनता जानती है कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम कभी भी दुश्मन को उसके नापाक इरादों में सफल नहींहोने देंगे

Advertisements
Advertisement