डायपर फैक्ट्री में 7 घंटे बाद आग पर काबू:पीथमपुर की श्रीनिवास पुलिफैब्रिक्स में 4 शहरों के फायर फाइटर्स बुझाने में जुटे थे

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में श्रीनिवास पुलिफैब्रिक्स पैकविल प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार सुबह करीब 6 बजे लगी भीषण आग पर करीब 7 घंटे बाद काबू पा लिया है। यह कंपनी डायपर का निर्माण करती है।

आग लगने की सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया। 4 शहरों धार, देपालपुर, महू और इंदौर और प्राइवेट कंपनियों के फायर फाइटर ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कंपनी के काफी बड़े हिस्से में फैली थी।

फैक्ट्री मैनेजर अजय ढोली ने बताया, कंपनी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। नगर पालिका के पानी के टैंकर भी लगातार पानी की आपूर्ति करते रहे। कच्चा व तैयार माल जलकर नष्ट हो चुका है। कंपनी के अंदर की सभी मशीनें भी राख हो गई हैं। कंपनी के बड़े अधिकारी पहुंच रहे हैं। नुकसान का आकलन उनके आने पर ही संभव होगा।

कंपनी का शेड गिरने से आई परेशानी आयशर मोटर्स के फायर फाइटर सोमेश्वर पाठक व राजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया, आग के चलते पूरा कंपनी का शेड गिर चुका है। पीथमपुर फायर फाइटर के अधिकारी सुमेर सिंह मेहडा ने बताया कि कंपनी का शेड गिरने से आग बुझाने में काफी परेशानी आई। कंपनी में कॉटन रखा के होने से आग बार-बार भभक रही थी। तेज हवा के कारण भी आग पर काबू पाने में परेशानी आई। हालांकि अब केवल धुआं निकल रहा है।

Advertisements
Advertisement