फतेहपुर में हुआ दर्दनाक हादसा! यात्रियों से भरी बस ट्रक से भिड़ी, 15 घायल

उत्तर प्रदेश :  फतेहपुर जनपद के अंतर्गत फतेहपुर नेशनल हाईवे मार्ग – 2 के थाना थरियांव क्षेत्र के पुलिस चौकी हसवा के समीप बनारस से दिल्ली जा रही बस संख्या डीडी टी 9635 आगे चल रहे कंटेनर ट्रक संख्या के 63 – 4759 से टकरा गई जिसमें बस में सवार करीब 15 लोगों की चोट आई.

 

जानकारी के अनुसार बस में सवार राहुल, साक्षी,मेघा ,मनोज,फूलमती, धर्मनाथ, जरनी, काजल,किरन, दीपक, कुमकुम, राजेश, सुनील, काजल को चोटें आई घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई घायलों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

मामूली रूप से घायल प्राथमिक उपचार किया गया है राहगीर बने देवदूत वहां से गुजर रहे तमाम वाहनों सवारों ने अपने अपने वाहन खड़े कर बाल्वो बस के अंदर चीख पुकार सुनकर लोगों को बसों से निकलकर एंबुलेंस में बैठाकर भेजा.

Advertisements
Advertisement