ब्लैकआउट के लिए तैयार उदयपुर, सुरक्षा मॉक ड्रिल से परखी गई क्षमता

उदयपुर : शहर में आज सुरक्षा तैयारियों को लेकर व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया.इस ड्रिल का मुख्य केंद्र साकरोदा स्थित गैस प्लांट रहा, जहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं उपस्थित रहकर स्थिति का जायजा लिया.

 

मॉक ड्रिल के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों और सिविल डिफेंस की टीम को भी तैनात किया गया था. इसके अतिरिक्त, अंबेरी क्षेत्र से फायरिंग और इमरजेंसी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की एक गाड़ी तत्काल रवाना की गई. इस अभ्यास के माध्यम से विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और उनकी तत्परता का परीक्षण किया गया.

 

उदयपुर के कलेक्टर नमित मेहता ने इस मॉक ड्रिल को सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आज रात 8:45 से 9:00 बजे तक शहर में ब्लैकआउट रहेगा.उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस दौरान अपनी घरों की लाइटें बंद रखें, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में सभी सुरक्षा प्रणालियों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा सके। कलेक्टर ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है.

 

वहीं, पड़ोसी देश में चल रही गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने आगामी 9 मई को प्रस्तावित अपना उदयपुर दौरा रद्द कर दिया है.

 

भाजपा नेता अतुल चंडालिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए राज्यपाल ने यह निर्णय लिया है.उन्होंने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह दौरा स्थगित किया गया है.आज की मॉक ड्रिल और रात के ब्लैकआउट को भी इसी व्यापक सुरक्षा तैयारी का हिस्सा माना जा है.

Advertisements
Advertisement