Left Banner
Right Banner

छत्तीसगढ़ में हैवी रेन अलर्ट, उत्तर छत्तीसगढ़ में एक दो जगह गरज चमक के साथ भारी बारिश

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में मानसून एक्टिव हो गया है. पूरे प्रदेश में मानसून 23 जून से एक्टिव हो चुका है. इस दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हुई. शुक्रवार और शनिवार को मानसून की गतिविधि कम रहेगी. लेकिन उसके बाद लगातार बारिश होगी.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम

मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया “पूरे प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को मानसून की एक्टिविटी कम रहेगी. उसके बाद 7 जुलाई से फिर एक बार मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी और अच्छी बारिश होने की उम्मीद की जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश का भी अलर्ट है.”

2 सिस्टम एक्टिव

एक ट्रफ उत्तर पूर्व राजस्थान से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक बना हुआ है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है. इसके साथ ही उत्तर पूर्व राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर समुद्र तल से 3.8 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर के मध्य बना हुआ है.

छत्तीसगढ़ में टेंपरेचर

गुरुवार को छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा रायपुर में 31.3 डिग्री तापमान रहा. सबसे कम तापमान गौरेला पेंड्रा मरवाही में 22.8 और दुर्ग में 23 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.

Advertisements
Advertisement