Left Banner
Right Banner

“वो” आई ज़िंदगी में, “ये” गईं ज़िंदगी से: त्रिकोणीय प्रेम कहानी का दुखद अंत!

उदयपुर : भीण्डर थाना पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की.

पुलिस के अनुसार, 4 मई 2025 को कपासन (चित्तौड़गढ़) निवासी शैतान सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बहन सुमन कुँवर ने 3 मई 2025 को जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली.रिपोर्ट में दुष्प्रेरण और प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था। इस पर भीण्डर थाने में धारा 85, 108 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाड़ा) अंजना सुखवाल और वृताधिकारी (वल्लभनगर) राजेन्द्र जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी पूनाराम के नेतृत्व में टीम ने जांच में पाया कि मृतका सुमन कुँवर के पति राजेन्द्र सिंह और मंजू नामक महिला के बीच करीब दो साल से अवैध संबंध थे.सुमन कुँवर ने कई बार दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसी से परेशान होकर सुमन ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति राजेन्द्र सिंह और उसकी प्रेमिका मंजू को गिरफ्तार कर लिया.दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement