मऊगंज: थाना नईगढ़ी पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे मांगने और इनकार करने पर एक युवक के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह तथा एसडीओपी श्रीमती हिमाली पाठक के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई.
घटना 1 मई 2025 को घटित हुई जब फरियादी अमरीश सिंह, निवासी बेलवा पैकान, थाना मनगवा, जिला रीवा, थाना नईगढ़ी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे न देने पर आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए हमला किया। फरियादी के अनुसार, आरोपी लल्लू सिंह और सिन्टू सिंह ने उन्हें पकड़ लिया और अशोक तिवारी ने हाथ मुक्कों से मारा, जबकि छोटू सिंह ने लोहे की सरिया से हमला किया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 7 मई को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपी हैं –
1. छोटू सिंह उर्फ राघवेन्द्र सिंह, पिता पुष्पराज सिंह, उम्र 21 वर्ष
2. सिन्टू सिंह उर्फ अंशुमान सिंह, पिता लालमणि सिंह, उम्र 28 वर्ष
दोनों निवासी रामपुर, थाना नईगढ़ी, जिला मऊगंज (म.प्र.) हैं। दोनों को रामपुर और कटरा से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक अनंत विजय सिंह, आरक्षक वीरेंद्र, कमलेश, पंकज, चंदन और विवेकानंद की सराहनीय भूमिका रही.