बरेली: साले व पत्नी की पिटाई से आहत होकर जीजा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जब इसका पता परिवार वालों को चला तो घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी साले के खिलाफ थाने में तहरीर दी पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है.
थाना भुता क्षेत्र के एक गांव निवासी कल्लू ने बताया कि उसके 32 वर्षीय बेटे राजकुमार का आए दिन पत्नी मंजू से विवाद होता रहता था. सोमवार को वह और उसका साला ईट से भट्ठे से काम करके घर पर आए पत्नी से विवाद होने पर साल छोटे लाल ने अपनी बहन के साथ मिलकर राजकुमार को लाठी डंडे बुरी तरह से पीटा पत्नी वैशाली की पिटाई से आहत होकर राजकुमार ने मंगलवार को साल के गमछे से फांसी लगा ली जब इसका पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के पिता कल्लू ने बताया कि उसकी पत्नी आए दिन राजकुमार को झगड़ा करती थी मृतक अपने साले ईद के भट्टे पर काम करते थे सोमवार को राजकुमार और छोटेलाल शराब पीकर घर आए और उसके बाद दोनों का झगड़ा हो गया परिजनों ने राजकुमार की पत्नी और साले छोटेलाल के खिलाफ थाने में तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.