बम की धमकी के बाद चंडीगढ़ से आ रही इंडिगो फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

चंडीगढ़ से मुंबई आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया. यह घटना मंगलवार दोपहर की है, जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को फ्लाइट 6E-6382 को लेकर बम की सूचना मिली.

मुंबई एटीसी ने तुरंत इमरजेंसी की घोषणा की

पुलिस के अनुसार, यह धमकी हवाई अड्डे की हॉटलाइन नंबर पर मंगलवार दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर आई. इसके बाद मुंबई एटीसी ने तुरंत पूरी इमरजेंसी की घोषणा की और संबंधित फ्लाइट को प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग की अनुमति दी.

विमान की जांच की गई

फ्लाइट ने दोपहर 2 बजकर 57 मिनट पर सुरक्षित रूप से लैंड किया. इसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां स्पेशल बम डिस्पोजल टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जांच की. जांच के दौरान फ्लाइट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह धमकी झूठी थी.

पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान में कितने यात्री सवार थे, इस बारे में अभी जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि, सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह धमकी किसने और क्यों दी. कॉल ट्रेस कर उसकी तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं.

इस घटना के कारण थोड़ी देर के लिए हवाई अड्डे पर अन्य उड़ानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई, लेकिन स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया.

Advertisements
Advertisement