यूपी के फतेहपुर जिले के राजकीय इंटर कालेज सहित जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल के माध्यम से देर शाम पुलिस प्रशासन ने शहर मुख्य स्थानों स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि अगर हवाई हमले होते है तो कैसे बचाव किया जाए.
इसके बारे में जिला प्रशासन ने ट्रेनिग देकर जागरूक किया शाम 7 बजे से 7:30 बजे तक ब्लैक आउट की घोषणा की गई जिसमें अपर जिलाधिकारी ने कहा चिन्हित स्थलों पर ब्लॉक आउट का रिहर्सल किया गया इसमें बताया गया लोग अपने घरों में रहे और सभी लाइट्स बंद कर दें कार के अंदर बाहर की लाइट बंद कर दें. किसी तरह की कोई ध्वनि नहीं कि जाए. जहां इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सहित अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त विभाग के लोग मौजूद रहे.
दमकल कर्मियों ने छात्रों को युद्ध के दौरान बम गिरने और आग लगने पर कैसे बचाव करे रिहर्सल कर सभी को जानकारी दिया. इस दौरान हवाई हमले के बाद कैसे बचाव किया जाए उसके लिए NCC के बच्चो के माध्यम से मॉक ड्रिल कर बचाव के विभिन्न तरीके बताए गए सामाजिक संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों ने पहुंच मॉक ड्रिल की जानकारी लिया.
पुलिस प्रशासन ने गाड़ियों से अनाउंस कर ब्लैक आउट का पालन करने का आमजनमानस से अपील किया.