Left Banner
Right Banner

जशपुर की बेटियों ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम मे सलेक्ट होकर बढ़ाया जिले का मान, कलेक्टर ने सभी छात्राओं को दी शुभकामनाएं

कलेक्टर ने कहा की छात्राओं का स्टेट क्रिकेट टीम मे चयन ने जिले का भी मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में खेल प्रतिभाओं को सुविधाओं के साथ ज्यादा अवसर मिले इसके लिए जिले में वूमेन क्रिकेट अकादमी का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए खेल मैदान का चयन भी कर लिया गया है. इसका काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा. कलेक्टर ने इचकेला में बनने वाले वूमेन क्रिकेट अकादमी के लिए प्रस्तावित स्थल का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक शशिमोहन सिंह, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, मौजूद थे. शास. प्री. मैट्रिक कन्या छात्रावास इचकेला की हॉस्टल वार्डन श्रीमती पंडरी बाई का इन क्रिकेट प्रतिभाओं को संवारने में प्रमुख योगदान रहा है. उन्होंने  बताया की प्रशासन से खेल के लिए पूरा सहयोग मिलता रहा है. खिलाड़ियों के मेंटर शंकर सोनी और कोच संतोष कुमार ने खिलाड़ियों को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम के लिए चयनित छात्राएं

अंडर 19 के लिए: कु. आकांक्षा रानी, वर्षा बाई, नितिका बाई, झूमूर तिर्की, तुलसीका भगत, और अलका रानी कुजूर.

इसी तरह अंडर 15 के लिए चयनित छात्राएं: इंजील लकड़ा, जिज्ञासा कुजूर, अमीषा लकड़ा, रितु भगत, पूर्वांशी साहू, साक्षी यादव, गायत्री बाई, अभिलाषी बड़ा और संतोषी बाई

Advertisements
Advertisement