Left Banner
Right Banner

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान अलर्ट पर, कई जिलों में स्कूल बंद, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर सबसे ज्यादा सेंसेटिव 

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने इस सैन्य कार्रवाई का स्वागत किया है.

मुख्यमंत्री शर्मा मंगलवार सुबह गुजरात से लौटे हैं, खुद राज्य की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मुख्य सचिव सुधांश पंत और पुलिस महानिदेशक यू आर साहू के लगातार संपर्क में हैं. सीमावर्ती जिलों गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए हैं.

सभी स्कूल बंद

इन चार जिलों में एहतियात के तौर पर सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे शांत रहें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.

मुख्यमंत्री शर्मा ने एक्स (X) पर संस्कृत में एक पोस्ट कर सेना की सराहना की. वहीं, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी इस कार्रवाई को समर्थन दिया. उन्होंने कहा, ‘लोग इस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे. राहुल गांधी सहित सभी ने एक स्वर में सरकार के साथ खड़े होने की बात कही थी. केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. मैं इस कार्रवाई का स्वागत करता हूं.’

गहलोत ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद पर करारा प्रहार है. कांग्रेस पार्टी और पूरा देश इस कार्रवाई का स्वागत करता है और सरकार के साथ मजबूती से खड़ा ह.’

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सेना की तारीफ करते हुए लिखा, ‘हमारी बहादुर सेना पर गर्व है. उनके लिए प्रार्थनाएं.’ अजमेर के उप महापौर नीरज जैन ने कहा कि सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है.

उधर, जयपुर से चंडीगढ़ और हिंडन के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. जोधपुर एयरपोर्ट से भी सभी उड़ानों को रोक दिया गया है. यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है. राज्यभर में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल भी की जा रही है.

Advertisements
Advertisement