छत्तीसगढ़ के दबंग टीआई कलीम खान को डिमोट कर दिया गया. उन्हें टीआई से अब एसआई बना दिया गया है. वहीं ये माना जा रहा है कि ये राज्य का पहला मामला है जिसमें किसी का डिमोशन किया गया हो. दरअसल, चार से उनके खिलाफ एक मामले में जांच चल रही थी, जिसके बाद उनके खिलाफ विभाग ने एक्शन लिया है. उनके खिलाफ ठगी, वसूली जैसे कई मामलों में जांच चल रही थी.
कलीन खाने के खिलाफ चार साल पहले ठगी का केस दर्ज कराया गया था. आरोपी की पत्नी से पैसे मांगने और गलत तरीके से कस्टडी में रखने और बिना अनुमित फ्लाइट में सफर करने जैसे आरोप में जांच चल रही थी. कलीम खान के खिलाफ बिलासपुर के आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने यह कार्रवाई की है. वहीं चार साल तक चली जांच के दौरान शिकायत करने वाली महिला ने अपना बयान तक दर्ज नहीं कराया.
82 लाख रुपए की ठगी का आरोप
मामला साल 2020 का बताया जा रहा है. जब बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर 82 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था. इस दौरान टीआई कलीम खान साइबर सेल में तैनात थे. उन्होंने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान उसकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि कलीम खान ने केस को हल्का करने और उसके पति को जमानत दिलाने का लालच देकर पैसे लिए थे, लेकिन बाद में उसके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था.
2021 में दर्ज हुआ था मामला
वहीं आरोपी की पत्नी इस पूरे मामले की शिकायत 2021 में तत्कालीन डीजीपी से की थी. शिकायत के बाद मामले की जांच एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जांच रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि आरोपी को गलत तरीके से कस्टडी में रखा गया और वसूली भी की गई. वहीं अब टीआई कलीम खान के खिलाफ विभाग कार्रवाई की गई है. उन्हें टीआई से एसआई बना दिया गया है.