‘उम्मीद है भारत-पाकिस्तान जल्द ही समाधान निकालेंगे…’, एयरस्ट्राइक पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप

भारत और पाकिस्तान के बीच तेजी से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति “बहुत ही भयंकर” है और उम्मीद जताई कि दोनों देश जल्द शांतिपूर्ण समाधान निकालेंगे. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान आया है.

Advertisement

भारतीय हमले पाकिस्तान के बहावलपुर समेत कई इलाकों में किए गए, जहां जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने मौजूद थे. यह हमला पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान से अधिकतम सैन्य संयम बरतने की अपील की. उनके प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष की “क्षमता” नहीं रख सकती.

दशकों और सदियों से भारत-पाकिस्तान की लड़ाई चल रही है- ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “उनकी लड़ाई बहुत लंबे समय से चल रही है. दशकों और सदियों से.” उन्होंने घटना को “शर्मनाक” बताते हुए कहा कि उन्हें इसकी जानकारी ओवल ऑफिस में हुई बातचीत के दौरान मिली. ट्रंप ने यह भी कहा कि उनका भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के साथ अच्छे रिश्ते हैं और अगर वह किसी भी प्रकार से मदद कर सकते हैं, तो तुरंत तैयार हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी बताया कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि दोनों देश शीघ्र अपने विवादों का समाधान निकालें ताकि क्षेत्रीय स्थिरता को बनाए रखा जा सके.

Advertisements