पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के जवाब में पाकिस्तान और POK में भारत ने मंगलवार रात ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाया और इसके तहत एयर स्ट्राइक (Indian Air Strike) करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. इसका असर शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट क्रैश (Pakistan Stock Market Crash) हो रहा है, तो सीमा पर टेंशन के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. गुरुवार को Sensex-Nifty ग्रीन जोन में ओपन हुआ और कुछ ही देर बाद रेड जोन में कारोबार करने लगा और फिर अगले ही पल फिर से बढ़त में आ गया.
सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त शुरुआत
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर मार्केट में सुस्त शुरुआत हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 80,746 की तुलना में उछलकर 80,912 पर ओपन हुआ और फिर कुछ मिनटों के कारोबार के दौरान ये फिसलकर 80,657.30 पर आ गया. लेकिन ये गिरावट कुछ देर बाद फिर तेजी में तब्दील हो गई. शुरुआती कारोबार में निफ्टी का भी ऐसा ही हाल दिखाई दिया. Operation Sindoor के बाद बढ़े तनाव का असर सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव के रूप में दिख रहा है और इनकी बदली-बदली चाल से निवेशक भी कन्फ्यूज हैं.
1489 शेयरों की जोरदार शुरुआत
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों का असर शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला है. मार्केट में कारोबार शुरू होने के साथ ही करीब 1489 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं 455 कंपनियों के स्टॉक्स ऐसे रहे, जो गिरावट के साथ रेड जोन में ओपन हुआ. इसके अलावा बाजार में मौजूद 110 शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, जियो फाइनेंशियल, एसबीआई सबसे ज्यादा बढ़त के साथ खुले, तो वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा कंज्यूमर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया.
Tata के इस शेयर में आज भी तेजी
बीते कारोबारी दिन बुधवार की तरह गुरुवार को भी टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Share) तूफानी तेजी के साथ भागता हुआ नजर आया. ये शुरुआती कारोबार में करीब 3 फीसदी तक उछल गया. बता दें कि बुधवार को टाटा मोटर्स स्टॉक में 5 फीसदी का उछाल आया था. शेयर में तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी दिखा और ये दो दिनों में बढ़कर 2.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
सबसे ज्यादा भागने वाले 10 शेयर
शेयर बाजार में सुस्त कारोबार के बावजूद सबसे ज्यादा तेजी लेकर भागले वाले स्टॉक्स की बात करें, तो Tata Motors के अलावा HCL Tech Share (1.50%), Kotak Bank Share (1.20%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल VMM Share (3.92%), Endurance Share (3.22%), Crisil Share (2.91%), Coforge Share (2.30%) और Yes Bank Share (2.20%) चढ़कर ट्रेड करते नजर आए. वहीं स्मॉलकैप कंपनियों में Nivabhupa Share 14% और Timex Share 11% की बढ़त में था.