Madhya Pradesh: बैंक से निकालकर ट्रैक्टर में रखे 50 हजार रुपये चोरों ने उड़ाए: CCTV में नजर आए दो संदिग्ध

Madhya Pradesh: मैहर के अमरपाटन में किसान के ट्रैक्टर से 50 हजार रुपए चोरी हो गए. बुधवार  शाम को धौरहरा निवासी शैलेष प्रसाद पाठक एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर आए थे. घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

शैलेष ने अमरपाटन मैहर रोड पर स्थित बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर अपने ट्रैक्टर के टूल बॉक्स में रख दिए। वह पास में ही कुछ सामान खरीदने लगे. इसी दौरान चोरों ने मौका देखकर टूल बॉक्स का ताला तोड़कर पैसे चुरा लिए.

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं. एक बदमाश ने काफी देर तक ट्रैक्टर के आसपास रैकी की. दूसरा बदमाश बाइक लेकर वहीं खड़ा रहा। चोर बैंक से ही किसान का पीछा कर रहे थे.

6 महीने में क्षेत्र में करीब 10 चोरी की घटनाएं
पुलिस ने बताया कि अमरपाटन में पिछले छह महीने में इसी तरह की करीब दस चोरियां हो चुकी हैं. चोर बैंक से निकलने वाले लोगों का पीछा कर रास्ते उनके पैसे चुरा लेते हैं. पुलिस सीसीटीवी में कैद बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है.

Advertisements