वृंदावन में पदयात्रा के दौरान बाल-बाल बचे प्रेमानंद महाराज, टल गया बड़ा हादसा

कान्हा की नगरी वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज एक हादसे में बाल-बाल बच गए. यह हादसा उस समय हुआ, जब प्रेमानंद महाराज पदयात्रा कर रहे थे. दरअसल, प्रेमानंद महाराज जिस रास्ते से गुजर रहे थे, वहां टेंट वालों ने लाइटिंग और सजावट करने के लिए के लिए लोहे का ट्रस लगाया हुआ था. प्रेमानंद महाराज जब उस लोहे के ट्रस के नीचे से गुजर रहे थे तो वह उस समय हिलकर गिरने लगा. हालांकि, प्रेमानंद महाराज को तेजी के साथ सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पहुंची भक्तों की अधिक भीड़ की वजह से यह हादसा हुआ. इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यह घटना बुधवार सुबह की है. रोज की तरह प्रेमानंद महाराज अपनी पदयात्रा के लिए निर्धारित मार्ग से निकले थे. वह पदयात्रा करते हुए अपने आश्रम की ओर गए और हादसे से पहले वहीं से अपने निवास की ओर लौट रहे थे. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए जुटी हुई थी. वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर हरिवंश महाप्रभु हितोत्सव के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए ही लोहे का ट्रस लगा हुआ था.

जब प्रेमानंद महाराज लोहे के इस ट्रस के नीचे से गुजर रहे थे, उसी समय वह हिलकर नीचे की ओर गिरने लगा. वहां मौजूद भीड़ ने ट्रस को किसी तरह संभाल लिया और प्रेमानंद को महाराज को घेरे में सुरक्षित रूप से आगे ले जाया गया.

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि जिस समय वह ट्रस गिर रहा था, उस समय प्रेमानंद महाराज उसके ठीक नीचे थे. वीडियो में देख सकते हैं कि महाराज भी उससे बचने की कोशिश कर रहे हैं. इस घटना से वहां मौजूद भक्त घबरा गए लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया.

Advertisements
Advertisement