Madhya Pradesh: श्योपुर में जगह-जगह लगने वाला जाम जनता के लिए नासूर बन गया है. लोग जाम से इस कदर परेशान हो गए हैं कि कहीं बाहर जाने के लिए जब वह घर से निकलते है तो समय से काफी पहले घर से निकलते हैं. आए दिन लगने वाले जाम से जहां शहर की जनता परेशान है वहीं आसपास के लोग जोकि पाली रोड़ से होकर गुजरते हैं उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जाम का प्रमुख कारण अतिक्रमण और शहर में पार्किंग का ना होना है। इसके अलावा चौराहों पर खड़े होने वाले आटो और ई-रिक्शा भी जले पर नमक छिड़ने का काम करते हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दावा करते हैं कि उन्होंने शहर में अतिक्रमण हटवाया लेकिन, समस्या जस की तस बनी रही. अभी तक भी कोई ठोस योजना ऐसी नहीं बनी, जिससे शहर का जाम खत्म हो सके.
शहर में पार्किंग का ना होना सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन प्रयास तो कर रहा है, लेकिन जमीन ना मिल पाने के कारण समस्या बनी हुई है. हकीकत यह है कि नगर पालिका अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है और प्रशासन के पास भी शहर में कहीं जमीन ऐसी नहीं है जहां वह पार्किंग करा सके. यदि पार्किंग की समस्या का समाधान हो जाए और सड़कों पर अवैध रूप से होने वाले अतिक्रमण न हों तो समस्या का समाधान कुछ हद तक हो जाएगा। इसके अलावा वाहनों का लगातार सड़क पर बढ़ता दबाव भी जाम का प्रमुख कारण है.
अधिकारियों के अनुसार जाम का कारण वाहन चालक और लोग स्वयं
अधिकारियों के अनुसार जाम का एक कारण लोग स्वयं भी हैं। वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करते हैं। यहां तक कि यातायात नियमों का उल्लंघन भी लोग ज्यादा करने लगे हैं. इसके कारण जाम की स्थिति बनती है. जाम को खत्म करने के लिए नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था. अभियान के दौरान सड़क चौड़ी हो गईं, लेकिन फिर वही समस्या खड़ी होने से लोगों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ा.
शहर के लोगों का दर्द-
शहर में हर समय जाम रहता है। इसके कारण व्यापारियों को भी परेशानी होती है। व्यापारी को अपना माल शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए जाम के कारण घंटों लग जाते है। अतिक्रमण हटवाने के नाम पर तो उत्पीड़न किया जाता है- दीपक शिवहरे टेंट कारोबारी
यातयात प्रभारी बोले यातायात ठीक करना पुलिस की जिम्मेदारी
यातायात थाना प्रभारी संजय राजपूत ने बताया कि यातायात व्यवस्था को ठीक करना यातायात पुलिस की जिम्मेदारी है.और यातायात पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. अतिक्रमण को हटाने की जिम्मेदारी पुलिस की नहीं बल्कि यह जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है।नगर पालिका प्रशासन को कई पत्र लिखे जा चुके और उनको कई बार सहयोग किया है.अतिक्रमण नगर पालिका हटाएगी तो यातायात पुलिस सहयोग करेगी और अतिक्रमण हट जाएगा तो ट्रैफिक का दबाव कम होगा और जाम की स्थित नहीं बनेगी.
कलेक्टर ने बैठक में नगर पालिका प्रशासन पुलिस और राजस्व विभाग को निर्देश दिए
श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली.जिसमें उन्होंने सख्त निर्देश नगर पालिका प्रशासन,पुलिस प्रशासन, और राजस्व विभाग को दिए हैं कि नगर में ट्रैफिक का दवाब कम करने के लिए अभियान चला कर सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करे और सड़कों पर अतिक्रमण करने बालों के खिलाफ कार्रवाई करे जिससे बह सड़कों पर अतिक्रमण करने की हिम्मत ना करे.