‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लौटी फ्लाइट, पाकिस्तान के समर्थक देश अजरबैजान में फंसे भारतीय यात्री

भारत की ओर से किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का दुनिया के कई देशों ने समर्थन किया और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में इसे अहम बताया. हालांकि कुछ देश ऐसे भी हैं जो आतंकवाद को पोसने वाले पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं. तुर्की के अलावा अजरबैजान भी पाक का समर्थन कर रहा है. भारत आ रही फ्लाइट वापस अजरबैजान उतर गई, इस वजह से करीब 250 यात्री वहां पर फंसे हुए हैं, यह देश इनका सहयोग भी नहीं कर रहा है.

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत के सशस्त्र बलों ने मंगलवार-बुधवार आधी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 जगहों पर हवाई हमले कर आतंक से जुड़े कैंपों को नष्ट कर दिया था. तनाव को देखते हुए दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए एयरस्पेस बंद कर रखा है.

पाकिस्तान की सीमा से वापस लौटा प्लेन

इस दौरान पाकिस्तान के एयरस्पेस से भारत में प्रवेश करने वाली एक फ्लाइट को रोक दिया गया. इसके चलते भारत के करीब 250 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान पाकिस्तान की सीमा से वापस लौट गया. अब यह विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू में फंसा हुआ है. जहाज बाकू के हेदर अलीयेव इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा है.

राजधानी बाकू में फंसे भारतीय नागरिक बेहद परेशान हैं. स्थानीय सरकार की ओर से कोई मदद भी नहीं की जा रही है, इस वजह से वे बेहद परेशान और असहाय हो गए हैं. इन यात्रियों में महाराष्ट्र के यवतमाल से 2 लोग भी शामिल हैं. महाराष्ट्र के यवतमाल के अलावा राज्य के कई अन्य जिलों, गुजरात, दिल्ली और देश के अलग-अलग हिस्सों के नागरिक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी भारतीय नागरिक पिछले 48 घंटों से अजरबैजान की राजधानी में ही फंसे हुए हैं.

2 घंटे की देरी से प्लेन ने भरी थी उड़ान

इसी तरह कर्नाटक के मंगलुरु का एक परिवार भी बांकू में अटका हुआ है. परिवार छुट्टी मनाकर वापस लौट रहा था. अब यह यात्रा उनके लिए अप्रत्याशित मुसीबत के रूप में बदल गई. ये एयरपोर्ट पर ही अटके हुए हैं. परिवार को अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट से मंगलवार को मुंबई के लिए लौटना था. फंसे हुए लोगों में से एक एलोयसियस डी’सिल्वा ने बताया उनकी फ्लाइट के उड़ान भरने में पहले ही 2 घंटे की देरी हुई.

आखिरकार जब फ्लाइट उड़ी तो करीब 3.5 घंटे तक हवा में रहने के बाद जहाज के कप्तान ने आपातकालीन घोषणा कर दी. यात्रियों को बताया गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से यह जहाज मुंबई नहीं जा रही है बल्कि यह वापस बाकू के लिए लौट रहा है. अजरबैजान की ओर से फंसे भारतीयों की कोई मदद नहीं की जा रही है, भारत की ओर से किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उसने निंदा की.

Advertisements