पन्ना जिले में घने बादलों के साथ हुई बूंदाबांदी, तापमान 5 डिग्री गिरकर 35 पर पहुंचा, मौसम विभाग ने जताई आगे बारिश की संभावना

Madhya Pradesh: पन्ना जिले में पिछले एक सप्ताह से मौसम लगातार करवट बदल रहा है. गुरुवार की सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और समय-समय पर बूंदाबांदी हो रही है, सुबह करीब 11 बजे भी हल्की बूंदाबांदी हुई.

मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. यह बुधवार के मुकाबले 5 डिग्री कम है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था.पिछले दिनों के तापमान पर नजर डालें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सोमवार को अधिकतम 37 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

सोमवार को तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई थी. मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहा, लेकिन गुरुवार से फिर बदलाव आया है. मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बारिश की संभावना बनी हुई है.

पन्ना जिले में आंधी के साथ बारिश भी हुई थी जिसके बाद से मौशम के मिजाज बदले हुए हैं, वही मौसम विभाग के मुताबिक जिले में बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.

Advertisements
Advertisement