Instagram और YouTube की नाक में दम करेगा Netflix, बनाया ये बड़ा प्लान!

छोटे बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोगों तक आज हर कोई शॉर्ट वीडियो का दीवाना है, यही वजह है कि Instagram Reels और Youtube Shorts का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब को टक्कर देने के लिए अब Netflix ने भी कमर कस ली है. कंपनी अब यूजर्स को शॉर्ट वीडियो देखने के लिए इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब पर स्विच होने से रोकने के लिए मोबाइल ऐप में वर्टिकल शॉर्ट वीडियो फीचर को जोड़ने की तैयारी में है.

Advertisement

Netflix Short Videos: दिखेगा पसंदीदा कंटेंट

नेटफ्लिक्स का ये नया फीचर रील्स की तरह काम करेगा, एक के बाद दूसरी वीडियो को देखने के लिए यूजर्स स्वाइप कर सकते हैं, बाद में देखने के लिए वीडियो सेव कर सकते हैं और वीडियो पसंद आने पर वीडियो को दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स का कहना है कि क्लिप रैंडम नहीं हैं उन्हें “आज के टॉप पिक्स फॉर यू” सेक्शन से चुना गया है. इसका मतलब है कि हर यूजर को उनकी पसंद के हिसाब से अलग-अलग वीडियो नजर आएंगी.

YouTube और Instagram जैसे प्लैटफ़ॉर्म्स पर लोग शॉर्ट वीडियो देखने में बहुत समय बिताते हैं और नेटफ्लिक्स कंपनी इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहती है. शॉर्ट वीडियो के जरिए नेटफ्लिक्स द्वारा मोबाइल यूजर्स को ऐप पर जोड़े रखने के लिए एक बड़ा कदम है. ये नया फीचर Netflix Mobile App में एक नए टैब में नजर आएगा, कंपनी जल्द इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है.

ध्यान दें

कंपनी फिलहाल ये नया शॉर्ट वीडियो फीचर अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए रोलआउट करने की तैयारी में है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द इस फीचर को कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर सकती है. भारतीयों के लिए ये फीचर कब तक आएगा, इस बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisements