सुलतानपुर : जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में पशु तस्करी का खेल बेरोकटोक जारी है. पुलिस की मिलीभगत से हर हफ्ते सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को पशुओं से भरे वाहन आसानी से निकल जाते हैं. वाराणसी हाइवे, अयोध्या हाइवे और हनुमानगंज-शंभूगंज-प्रतापगढ़ मार्ग पर यह गतिविधियां चल रही हैं.
पिकअप वाहनों में एक साथ 4-5 भैंस और बीच में गोवंश को खतरनाक तरीके से लादा जाता है. इन वाहनों को पुलिस द्वारा नियुक्त किए गए निजी व्यक्ति वसूली करके पार करा देते हैं. पिछले महीने एक गंभीर घटना सामने आई. चार भैंसों से लदी एक पिकअप में से दो भैंसें गिरकर मरणासन्न हो गईं.
ग्रामीणों की शिकायत पर पीआरवी 112 की टीम 6088 मौके पर पहुंची, लेकिन जांच के बाद मामले को छोड़ दिया गया. रामनगर, अभियाकला, पूरेबाघराय, सकरसी और सौराई जैसे क्षेत्रों से रोजाना पशुओं की खरीद-फरोख्त होती है.हाइवे और चौराहों पर न तो कोई रोक-टोक है और न ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी.
पुलिस द्वारा वसूली की गई रकम हर शाम वर्दीधारियों तक पहुंच जाती है.पीआरवी के उपनिरीक्षक एसके सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है.और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.