हरदोई: वृद्ध के ऊपर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर हुई मौत, एक बच्चा घायल

हरदोई: सवायजपुर थाना क्षेत्र के उबरिया खुर्द गांव में कच्ची दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दबकर वृद्ध की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना से परिवार में कोहरा मच गया है.

Advertisement

सवायजपुर थाना क्षेत्र के उबरिया खुर्द गांव निवासी 63 वर्षीय हरि सिंह पुत्र सेवाराम अपने गोंड़े में गुरुवार सुबह 9 बजे जानवरों के लिए चारा मशीन से चारा काट रहे थे, तभी अचानक पास की कच्ची दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई. दीवार के मलबे में हरि सिंह दब गए तथा एक बच्चा भी चपेट में आ गया. परिजनों ने आनन-फानन में वृद्ध को मलबे से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक के पुत्र नीरज ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

रुपापुर पुलिस चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है. वहीं घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements