मसूद अजहर का भाई और जैश का नंबर-2 आतंकी रऊफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बुरी तरह जख्मी

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर का भाई घायल हुआ है. मसूद अजहर का भाई रऊफ गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. वह सेना अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement

रऊफ कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड है. कई आतंकी हमलों में उसका नाम सामने आया है. इससे पहले मंगलवार देर रात भारत सरकार की सैन्य कार्रवाई में मसूद अजहर का कुनबा उजड़ गया था. भारत की एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे जबकि उसके चार गुर्गे भी ढेर हो गए थे. इन घायलों में रऊफ भी है.

पाकिस्तान के बहावलपुर में भारत की एयरस्ट्राइक में अजहर का परिवार तबाह हो गया है. जैश-ए-मोहम्मद ने बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की गई थी. आतंकी संगठन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि इस हमले में मसूद के परिवार के कई लोग मारे गए जबकि परिवार के कई सदस्य घायल हो गए.

हमले में परिवार के खात्मे के बाद मसूद अजहर ने कहा कि मैं भी मर जाता तो अच्छा होता.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा. पीएम मोदी ने बीते एक हफ्ते से लगातार हो रही बैठकों में यह स्पष्ट किया था कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जिससे उनकी पत्नियां विधवा हो गईं. ऐसे में भारत को यह कड़ा संदेश देना था कि आतंकियों को इस कदर बचकर भागने नहीं दिया जा सकता.

इस हमले में अब तक 90 आतंकियो के ढेर होने की खबर है. भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने एयरस्ट्राइक के लिए सभी टारगेट की पहचान की थी, जिसके बाद लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया.

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था.

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास की गई. इसके तहत बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में स्ट्राइक की गई.

Advertisements