गीता-प्रिंटर्स में भीषण आग, कई प्रिंटिंग मशीनें जलीं:एक घंटे में फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, 1 करोड़ से अधिक नुकसान की आशंका

अंबिकापुर के गुदरी चौक स्थित गीता प्रिंटर्स में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में 80 लाख रुपए की प्रिंटिंग मशीन, तीन मशीनें और शादी के कार्ड समेत स्टेशनरी का सामान जल गया।

Advertisement

एक करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान की आशंका है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुबह 9 बजे लगी थी आग

 

जानकारी के मुताबिक, गीता प्रिंटिंग प्रेस से सुबह करीब 9.15 बजे धुआं निकलते देख लोगों ने प्रिंटिंग प्रेस संचालक संजय सिन्हा को सूचना दी। संजय सिन्हा तत्काल मौके पर पहुंचे। आग लगने की सूचना पर करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड, होम गार्ड और SDRF की टीम आग बुझाने में जुटी। आग ग्राउंड फ्लोर के साथ फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच चुकी थी।

एक घंटे में आग पर पाया गया काबू

फायर ब्रिगेड की दोनों टीमों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों मंजिलों में लगी आग पर काबू पाया। आग से गीता प्रिंटिंग प्रेस में लगी मॉडर्न प्रिंटिंग मशीन समेत 3 मशीनें जल गई। मॉडर्न प्रिटिंग मशीन की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई गई है।

दुकान के संचालक संजय सिन्हा के अनुसार, कुल नुकसान एक करोड़ रुपए से अधिक का है। हालांकि, नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वे रात को प्रेस बंद कर घर चले गए थे। प्रेस में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था।

मची रही अफरा-तफरी, शार्ट सर्किट की आशंका

गीता प्रिटिंग प्रेस के ठीक बगल में लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल मौजूद है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके कारण अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, हालांकि आग से बगल के हॉस्पिटल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

फायर ब्रिगेड टीम के अनुसार आग अंदर से शुरू हुई। जब तक बाहर धुआं निकलता दिखा, आग फैल चुकी थी। बाहर रखी 35 लाख रुपए कीमती प्रिटिंग मशीन सुरक्षित बच गई है। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements