रांची: झारखंड में पहली बार आरएसएस की प्रांत प्रचारक बैठक 12 जुलाई से होगी. इसमें सरसंघचालक मोहन भागवत समेत देश भर के संघ से जुड़े पदाधिकारी शामिल होंगे. रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय आरएसएस की प्रांत प्रचारक बैठक में भाग लेने के लिए मोहन भागवत 8 जुलाई को ही रांची पहुंच जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत के अलावा इस बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित अखिल भारतीय कार्य समिति के सभी सदस्य, प्रचारक प्रमुख, क्षेत्र प्रचारक और सभी प्रांत प्रचारक मौजूद रहेंगे. कहने के लिए तो यह तीन दिवसीय प्रांत प्रचारक बैठक है, लेकिन इससे पहले कई बैठकर होगी जो काफी महत्वपूर्ण होगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
18 जुलाई तक रांची में रहेंगे मोहन भागवत
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत प्रांत प्रचारक की बैठक में भाग लेने के लिए 8 जुलाई को रांची पहुंचेंगे और करीब 10 दिनों तक रांची में प्रवास करेंगे. जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई तक मोहन भागवत रांची में रहेंगे जिस दरम्यान संघ के समवैचारिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक होगी. इस बैठक में भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, स्वदेशी जागरण आदि संगठनों के संगठन मंत्री शामिल होंगे.