मन्दसौर में केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योजना, प्रधानमंत्री आभा योजना और मध्य प्रदेश संबल योजना के तहत आम नागरिकों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, आम नागरिकों के साथ अब मंदसौर की जिला जेल में बंद कैदियों को भी सरकार की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
मंदसौर की जिला जेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने 7 और 8 मई को 2 दिवसीय शिविर का आयोजन किया। जिसमें जेल के भीतर बंद कैदियों के आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आभा योजना कार्ड और मध्य प्रदेश संबल योजना कार्ड बनाए जा रहे हैं।
बता दें कि मंदसौर की जिला जेल में 645 पुरुष कैदी कैद, 20 महिलाएं सहित कुल 685 कैदी जेल की सलाखों में है। जिनमें से 450 कैदियों के कार्ड बनाए जाने है, जब यह बंदी जेल से बाहर आएंगे तब सरकार की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
जेल अधीक्षक प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि कैदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश शासन की तरफ से मिले हैं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से जेल में बंद तमाम कैदियों के आयुष्मान कार्ड के साथ प्रधानमंत्री श्रम योजना, प्रधानमंत्री आभा योजना और मध्यप्रदेश संबल योजना के कार्ड बनाए जा रहे हैं।