चाचा की हत्या कर लिया पिता के मर्डर का बदला:शादी समारोह में लाठी से किया हमला; 15 साल पहले हुआ था पिता का मर्डर

आलीराजपुर जिले के खंडाला गांव में 15 साल पुरानी हत्याकांड का बदला लेने का मामला सामने आया है।

अंबा थाना पुलिस के अनुसार, 15 साल पहले अमर सिंह ने अपने बड़े भाई मांगू की हत्या कर दी थी। विवाद के बाद हुई इस हत्या के लिए अमर सिंह को जेल भी हुई थी। समझौते के बाद वह जेल से रिहा हो गया था।

6 मई को एक शादी समारोह में अमर सिंह मेहमान बनकर गया था। वहां कुर्सी पर बैठे अमर सिंह पर उसके भतीजे राजू ने पीछे से लाठी से हमला कर दिया।

राजू मृतक मांगू का बेटा है। गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक देखते हुए उन्हें दाहोद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

अंबा थाना प्रभारी मोहन डाबर ने बताया कि 26 वर्षीय आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Advertisements
Advertisement