सुपौल में नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़ 11 फरार, संचालक समेत कर्मियों में हड़कंप

सुपौल: त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जनता रोड नगर परिषद वार्ड संख्या 18 स्थित एक किराए के मकान में संचालित नशा मुक्ति केंद्र से भर्ती 11 मरीज खिड़की तोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र के संचालक समेत अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. नशा मुक्ति केंद्र मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियाही निवासी बादल कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा है.

Advertisement

घटना के संबंध में केंद्र संचालक ने मकान मालिक के पुत्र पर मरीजों को भगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण वे कुछ समय के लिए केंद्र छोड़कर बेटे के इलाज के लिए बाहर चले गए थे. इस दौरान केंद्र की जिम्मेदारी उनके छोटे भाई और अन्य स्टाफ पर थी. छोटे भाई ने उन्हें फोन कर सूचित किया कि मकान मालिक का पुत्र शराब के नशे में धुत होकर केंद्र पहुंचा और वहां भर्ती मरीजों व स्टाफ के साथ मारपीट की.  इसी दौरान एक कमरे की खिड़की तोड़ दी. जिससे 11 मरीज भागने में सफल हो गए. बताया कि खोजबीन के क्रम में पता चला कि फरार मरीजों में से तीन अपने घर पहुंच गए लेकिन शेष बचे आठ मरीजों का समाचार भेजे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला. जिसकी खोजबीन संचालक के अलावा स्वजन के द्वारा की जा रही है. संचालक ने बताया कि पिछले फरवरी से यहां केंद्र संचालित है. संचालक ने रात में ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी और एक आवेदन भी दिया है.

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक और संचालक के बीच विवाद हुआ था, जिसपर मकान मालिक पर भगाने का आरोप है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements