बलिया: उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत (सामान्य) एवं (अनुसूचित जाति) के लाभार्थियों को दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण दिये जाने के लिए जनपद को सामान्य वर्ग के लिए 50 तथा अनुसूचित जाति के 125, कुल 175 लाभार्थियों का चयन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाइट upkvib.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त स्कोर कार्ड के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा. चयनित लाभार्थियों/ व्यक्तियों को इस योजना के अन्तर्गत व्यूटीपार्लर व दर्जी का 15 दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रति लाभार्थी 250 रू0 प्रशिक्षुवृत्ति प्रतिदिन की दर से प्रशिक्षण समाप्त होने पर आर.टी.जी.एस. के माध्यम से दिया जायेगा. प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र,मऊ के माध्यम से कराया जायेगा.
आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ,आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,शिक्षा प्रमाण पत्र,तकनीकी योग्यता , राशन कार्ड / परिवार आईडी एवं बैंक पासबुक व आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो। (आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी) समस्त प्रमाण पत्रों सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान बलिया में दिनांक 25 मई,2025 तक किसी भी कार्यालय कार्यदिवस में जमा कर सकते है.