Madhya Pradesh: सीधी जिले में एक बार फिर से नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया गया है. दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम अकला से निकलकर सामने आ रहा है जहां मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि मड़वास की तरफ से एक मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहे हैं.
मामले को गंभीरता से लेते हुए मड़वास पुलिस के द्वारा घेराबंदी की गई और आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों के पास से 6 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया और कार्यवाही की गई एक आरोपी का नाम सुनील साहू बताया जा रहा है साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को भी पकड़ा गया है.
सीधी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कार्यवाही की गई है मड़वास पुलिस को अवैध नशे के विरुद्ध सफलता प्राप्त हुई है.