Uttar Pradesh: बरेली शादी समारोह मे शामिल होकर घर आ रहे परिवार की ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारने वाले अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.थाना मीरगंज क्षेत्र के नल नगरिया चौराहे पर छह मई को तेज रफ्तार ट्रैक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. जिसमें सात साल के मासूम बच्चे का हाथ कटकर अलग हो गया, घायल बच्चे का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है घायल बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घायल बच्चे के पिता के मुताबिक उसका परिवार छह मई को थाना मिलक जिला रामपुर के गांव डिवाट में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. दावत खाने के बाद उसका परिवार ट्रैक्टर ट्रॉली से घर वापस आ रहा था जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली नल नगरिया पहुंची तभी तेज रफ्तार ट्रैक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
जिसमें उसके सात साल के बेटे आयुष का हाथ कटकर अलग हो हुआ ,तुरंत ही वो घायल बेटे को एंबुलेंस से इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसके बेटे का इलाज चल रहा है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक संख्या एचआर 62 ए 4388 के अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.