ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, कोर्ट ने दिया गैर-जमानती धाराओं में FIR दर्ज करने का आदेश

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कुछ समय पहले ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद वो विवादों में घिर गए. हर तरफ से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ी. हालांकि, मामला अभी शांत नहीं हुआ है. अब अनुराग को रायपुर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कोर्ट का आदेश है कि अनुराग के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में FIR दर्ज हो.

Advertisement

ब्राह्मणों के खिलाफ दिए बयान को लेकर अनुराग कश्यप बुरे फंस चुके हैं. उच्च न्यायलय अधिवक्ता अंजिनेश अजय शुक्ला ने उनके खिलाफ शिकायत की थी. न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमारी आकांक्षा की बेंच ने फैसला सुनाया है और अनुराग के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

इन धाराओं में दर्ज होगा मामला

अनुराग कश्यप के खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 299 एवं 353 के अंतर्गत FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. यानी वो दिए गए अपने बयान को लेकर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. जातिवाद पर कमेंट करते हुए अनुराग ने ब्राह्मणों पर टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई. और अब ये मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है. उनका वो बयान ‘फुल’ फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच सामने आया था.

अनुराग कश्यप ने मांगी थी माफी

अपने बयान को लेकर अनुराग ने माफी भी मांगी थी. माफी मांगते हुए उन्होंने लिखा था, “मैं गुस्से में किसी एक को जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया था और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा डाला. वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कंट्रीब्यूट कर रहे हैं. आज वो सब मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार मुझसे आहत है. बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से और मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं.”

अनुराग ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा था, “अब आगे से ऐसा न हो, मैं उसपर काम करूंगा और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा. आशा है आप मुझे माफ कर देंगे.”

Advertisements