पेंड्रा में स्वास्थ्य मंत्री ने की शराब दुकान की जांच, राजस्व बढ़ाने और अवैध बिक्री रोकने पर जोर

GPM :  छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में स्वास्थ्य मंत्री आज एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे.सुशासन तिहार के समाधान शिविर में शामिल होने से पहले, मंत्री जी ने पेंड्रा की शराब दुकान का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी भी उनके साथ मौजूद रहीं.

Advertisement

 

मंत्री जी ने शराब दुकान में सभी वैरायटी के स्टॉक की जानकारी ली और बिक्री के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए.मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं यह देखने गया था कि लोगों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही और कोई गड़बड़ी तो नहीं है.चूंकि यह बॉर्डर क्षेत्र है, इसलिए सभी वैरायटी की शराब की उपलब्धता सुनिश्चित करना जरूरी है.

” उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार का उद्देश्य शराब दुकानों को सुचारू रूप से चलाना है, ताकि अवैध शराब की बिक्री से होने वाले राजस्व नुकसान को रोका जा सके.

 

मंत्री ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह केवल कुछ विशेष ब्रांड की शराब बेच रही थी, जिससे राजस्व को नुकसान हुआ.उन्होंने कहा, “हम लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.हमारा मकसद सिर्फ शराब बेचना नहीं, बल्कि व्यवस्था को दुरुस्त करना है.” साथ ही, उन्होंने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब की अवैध बिक्री को रोकने की बात कही। शराबबंदी केसवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का घोषणापत्र में शराबबंदी का वादा नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.

 

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस निरीक्षण पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “शिकायतें दवा की हैं, दवा में कमीशन की हैं, पर स्वास्थ्य मंत्री दारू दुकान का औचक निरीक्षण कर रहे हैं!!! सुशासन तिहार चकाचक चल रहा है.” उनके इस व्यंग्य ने प्रदेश की सियासत में नई बहस छेड़ दी है.

 

 

 

Advertisements