बस्ती: दुबौलिया थाना क्षेत्र के चुईलकाजी गांव में देर रात एक किसान की मौत हो गई 65 वर्षीय बाबूराम अपने खेत में लगी आग बुझाने गए थे। खेत में गेहूं की डंठल और गन्ने की पेड़ियां रखी हुई थी। जिसमें आग लग गई थी.
जब देर रात तक बाबूराम घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया। खेत में उनका जला हुआ शव मिला. सूचना मिलने पर डायल 112 और थाना अध्यक्ष दुबौलिया प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और गुरुवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पत्नी संपता देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मौत की जांच की मांग की है. थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रारंभिक में जांच में लगता है कि आग बुझाते समय बाबूराम बेहोश हो गए होंगे। इससे वह झुलस गए और उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। घटना से गांव में शोक का माहौल है.