उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के बभनपुरवा गांव का संदीप कुमार की भकला नदी में डूब कर मौत हो गई. संदीप अपने नाना के घर चनैनी गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने करीब 2 दिन पूर्व आया हुआ था बताया जा रहा है कि, तेज गर्मी से राहत पाने के लिए संदीप गांव के अन्य लड़कों के साथ भकला नदी में नहाने गया था. वहीं नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. आसपास मौजूद लड़कों ने मदद के लिए शोर मचाया गांव के लोग मौके पर पहुंचे और संदीप को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई.
दरअसल संदीप अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था उसकी मौत की खबर मिलते ही श्रावस्ती में परिवार में कोहराम मच गया परिजनों ने शव को लाकर अंतिम संस्कार कर दिया.
विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में नदी और नहर के किनारे इस तरीके की घटनाएं बढ़ जाती है स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि, वह अपने बच्चों को नदी और नहर के पास जाने से रोके नहर के किनारे बसे गांव के लड़के खेलते खेलते नदी के किनारे पानी के किनारे पहुंच जाते हैं. जबकि कई बार मवेशियों का चारा खिलाने के लिए भी नदी और नहर के किनारे किशोर पहुंच जाते हैं.