भारत-पाकिस्तान के बीच जारी भीषण तनाव और हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान पर आतंकवादी संगठनों को समर्थन देने का आरोप लगाया है और साफ किया है कि वह लंबे समय से इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करता आया है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने कश्मीर में हुई हिंसा को “अवैध और अस्वीकार्य” करार देते हुए इसे वैश्विक शांति के लिए खतरा बताया है. अमेरिका का यह बयान भारत के रुख को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिलने की ओर संकेत करता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पाकिस्तान दे रहा है आतंकियों को समर्थन
एक प्रेस ब्रीफिंग में जब अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस से पूछा गया कि क्या वह भारत के इस आरोप से सहमत है कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों को समर्थन दे रहा है, तो प्रवक्ता ने जवाब में कहा, “बिलकुल, आज की दुनिया में यह कोई नई बात नहीं है. यह वह मुद्दा है जिसे हम दशकों से उठाते आ रहे हैं. यह एक ऐसी सच्चाई है जिसे हम मध्य पूर्व में भी देख चुके हैं, जहां इसी तरह की हरकतों ने आम जनजीवन को बर्बाद किया है
प्रवक्ता ने आगे कहा, “कश्मीर में जो कुछ हुआ, वह पूरी तरह से अवैध और अस्वीकार्य है. दुनिया ने इस तरह की हिंसा को नकारा है. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं.”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. भारत ने कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए जवाबी कार्रवाई की है. भारत का स्पष्ट आरोप है कि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकवाद को पनाह देता है और उसे भारत में हमले के लिए उकसाता है.
संवाद को दी जाए प्राथमिकता
ब्रूस ने आगे कहा कि बीते कुछ हफ्तों में हुए आतंकवादी हमले के बाद हालात बेहद चिंताजनक हुए हैं, लेकिन यह जरूरी है कि मौन न अपनाया जाए बल्कि संवाद को प्राथमिकता दी जाए. अमेरिका की भूमिका इन बातचीतों में केंद्र में रही है और पिछले दो दिनों में दोनों देशों के कई वरिष्ठ नेताओं से अमेरिका ने संपर्क साधा है. जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या अमेरिका मध्यस्थता की भूमिका निभाने को तैयार है, तो टैमी ब्रूस ने कहा, “यह एक बेहद संवेदनशील और खतरनाक स्थिति है. हम ऐसी किसी भी कूटनीतिक बातचीत के विवरण साझा नहीं करते.”